Kanpur: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 25 को होगी कांफ्रेंस, ये करेंगे अध्यक्षता...

Kanpur: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 25 को होगी कांफ्रेंस, ये करेंगे अध्यक्षता...

कानपुर, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शहर के ऐतिहासिक मदरसा जामे उलूम पटकापुर में 25 अक्टूबर को तहफ्फुज औकाफ कांफ्रेंस आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें बोर्ड के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शिरकत करेंगे। अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे।
 
आयोजक मदरसा जामे उल उलूम के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने बताया कि मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में 25 अक्टूबर को शाम 6 बजे से तहफ्फुजे औकाफ कान्फ्रेंस होगी। इसमें पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दी, जामिया अरबिया हथौरा बांदा के मौलाना सैयद हबीब अहमद बांदवी, दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के मौलाना सैयद जाफर मसूद नदवी और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली आएंगे। 

केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति राय ले रही है। पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर करीब सवा करोड़ लोगों ने समिति से विरोध जताया है। बोर्ड पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से मिलकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ समर्थन हासिल कर चुका है। अब जनता के बीच जाकर गुजारिश कर रहा है कि वक्फ संशोधन बिल का बायकाट करें।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हर मरीज की केस हिस्ट्री होगी ऑनलाइन, मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में लागू होगा हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम