नोएडा: एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने का एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा: एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने का एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है जो 21 अक्टूबर को देवला गांव में ‘एक्सिस’ बैंक और ‘एचडीएफसी’ बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास की घटना में शामिल था। 

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस थाने की टीम आज जब मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी पुलिस दल ने मोटरसाइकिल पर सवार सुनील को आते देखा और उसे रुकने का इशारा किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘वह रुकने के बजाय वहां से भागा। पुलिस दल ने उसे घेर लिया जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली सुनील के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुनील ने कबूल किया कि उसने एटीएम तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया था।  

यह भी पढ़ें:-Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार 
अब कानपुर मंडल को नहीं होगी बिजली की किल्लत; पनकी पॉवर प्लांट में 550 मेगावाट बिजली उत्पादन का किया जा रहा