शैल उत्सवः पांच प्रदेशों से आए मूर्तिकारों ने तैयार की अद्भूत कृतियां, आज लगेगी प्रदर्शनी
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के टैगोर मार्ग परिसर स्थित वास्तुकला एवं योजना संकाय में चल रहे 8 दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर के 7वें दिन कलाकारों की मेहनत स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आ गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किये गये इस शिविर में तैयार मूर्तियों की सोमवार (21 अक्टूबर) को प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मूर्तिकला शिविर के समन्वयक भूपेन्द्र कुमार अस्थाना ने बताया कि सोमवार को वास्तुकला एवं योजना संकाय में शाम को 4 बजे शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें तैयार मूर्तिशिल्प प्रदर्शित किये जाएंगे। 5 प्रदेशों से आये मूर्तिकारों का सम्मान किया जाएगा।
शिविर की क्यूरेटर और वास्तुकला एवं योजना संकाय की अधिष्ठाता डॉ. वंदना सहगल ने बताया कि शिविर के समापन के मौके पर आयोजित समारोह में एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय, लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार कलाकारों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ मूर्तिकार राजीव नयन पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ेः अमृत विचार की पहलः सिर्फ कागजों पर साफ है शहर, धरातल पर सच्चाई बयां कर रहे परेशान लोग