लखीमपुर खीरी: करेंसी बदलने का झांसा देकर नेपाली नागरिक से ठगे ढाई लाख रुपए,  पुलिस ने वापस कराए

 लखीमपुर खीरी: करेंसी बदलने का झांसा देकर नेपाली नागरिक से ठगे ढाई लाख रुपए,  पुलिस ने वापस कराए

पलिया कलां,लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। नेपाल के एक नागरिक से करेंसी बदलने का झांसा देकर 20 दिन पूर्व धोखाधड़ी कर ढाई लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों से उसके रुपये वापस करा दिए। नेपाली नागरिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस का आभार जताया है। 

नेपाल के धनगढ़ी निवासी प्रशांत थापा पुत्र घनश्याम थापा ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी। जिसके इलाज के लिए करीब 20 दिन पूर्व यहां के दो व्यक्तियों ने उससे नेपाली मुद्रा को भारतीय करेंसी में बदलने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत उसने पलिया पुलिस, नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री व कई उच्च अधिकारियों से की थी। सक्रिय हुई पलिया पुलिस ने तिकुनिया निवासी दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने नेपाली नागरिक से लिए गए रुपये वापस कर दिए हैं। पीड़ित ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस का आभार जताया। उसका आभार जताते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। स्थानीय पुलिस अभी भी इस बावत कुछ भी बताने से बच रही है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट सचिव से मिला IPSEF का प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों की मांगों पर बनी सहमति