अयोध्या: अवधेश प्रसाद बोले- सपा ने कोई वकील नहीं खड़ा किया, झूठ बोल रही है भाजपा
अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर उप चुनाव टलने के मामले में भाजपा और सपा के बीच शीतयुद्ध जारी है। चुनाव टलने को लेकर दोनों दल एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रविवार को यहां सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा को घेरते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनकी ओर से हाईकोर्ट में कोई वकील नहीं खड़ा किया गया है।
यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि याचिकाकर्ता पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने नियमों का पालन नहीं किया। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में रहे प्रत्याशियों को कोई नोटिस और गजट जारी किया गया था। कहा कि हाईकोर्ट में उनके द्वारा कोई भी अधिवक्ता खड़ा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारा इस्तीफा हो गया, हम सांसद हो गए, यह तो वही बात हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, नाच न जाने आंगन टेढ़ा, नियमों का पालन नहीं किया गया। सांसद ने कहा कि हार के डर से भाजपा सारे काम कर रही है। सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है इसलिए भाजपा तरह तरह के पैतरों का इस्तेमाल कर रही है।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बागडे, सीएम भजनलाल, गहलोत सहित कई नेताओं ने धौलपुर सड़क हादसे में जताया शोक