कानपुर के महाराजपुर में लेदर फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

कानपुर के महाराजपुर में लेदर फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

कानपुर, अमृत विचार। रूमा औद्योगिक क्षेत्र कुलगांव स्थित लेदर फैक्ट्री में रविवार दोपहर आग लग गई। फैक्ट्री से तेज लपटे व धुंआ उठता देख आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। गार्डों व मजदूरों की सूचना पर पहुंचे दमकल जवानों ने मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि नुकसान काफी हुआ है, आकंलन कर इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। 

रूमा औद्योगिक क्षेत्र में विशाल अग्रवाल की लेदर फैक्ट्री है। त्योहार के साथ अवकाश होने के कारण रविवार को फैक्ट्री बंद थी। चौकी इंचार्ज कुलगांव प्रदीप कुमार ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे अचानक फैक्ट्री से लपटें व धुंआ उठने लगा तो आसपास की फैक्ट्रियों के गार्ड व मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ औद्योगिक क्षेत्र स्थित दमकल विभाग को दी। 

इसके बाद फैक्ट्री मालिक को घटना से अवगत कराया गया। कुछ ही देर में पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। काफी सामान बचा लिया गया है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन पुख्ता नुकसान की जानकारी अभी दे पाना संभव नहीं है। आग कैसे लगी यह भी अभी बता पाना संभव नहीं है, फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के नयागंज किराना बाजार में पांच लाख की चोरी: एसीपी ऑफिस और थाने से महज कुछ दूरी पर हुई घटना, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आक्रोश