Kanpur: हैलो में हीरा बोल रहा हूं...तुम्हारे अकाउंट में 1 लाख रुपये डलवा रहा हूं, मुझे ट्रांसफर कर देना, कहकर काट लिए लाखों रुपये

नवाबगंज थानाक्षेत्र का मामला

Kanpur: हैलो में हीरा बोल रहा हूं...तुम्हारे अकाउंट में 1 लाख रुपये डलवा रहा हूं, मुझे ट्रांसफर कर देना, कहकर काट लिए लाखों रुपये

कानपुर, अमृत विचार। शहर के दो थानाक्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। जहां एक ठगी वैवाहिक रिश्ते के लिए मेट्रिमोनियल साइट से की गई तो वहीं दूसरे साइबर ठग ने अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर एक लाख ठग लिए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया है। 
चंद्र विहार विकास नगर नवाबगंज निवासी कृतिका त्यागी ने पुलिस को बताया कि मुझे राजू मैट्रिमोनियल सर्विस के नाम से एक मैट्रिमोनियल के बारे में जानकारी मिली। इस पर फोन पर बात की। उन्होंने वैवाहिक रिश्ते भेजने के लिए 2.5 लाख रुपयों की मांग की।

जिसमें वर की संपूर्ण जानकारी जैसे पिता का नाम, बिजनेस आदि के बारे में आश्वासन दिया। बताया कि उनकी बातों पर यकीन करते हुए बताई राशि खाते में जमा करवा दी। डेढ़ लाख रुपये पिता रविंद्र देव त्यागी ने डाले वहीं एक लाख की धनराशि मां अनुराधा ने बताए खाते में डाले। पीड़िता के अनुसार इसके बाद जब मैट्रिमोनियल साइट पर संपर्क किया गया तो वह बताई गई सभी बातों से मुकर गई और पैसा लौटाने से मना कर दिया। पीडि़ता ने मैट्रिमोनियल साइट धारक व खाता धारक के खिलाफ आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

हैलो में हीरा बोल रहा हूं... 

सीसामऊ थानाक्षेत्र के चंद्र नगर निवासी संजय वर्मा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 23 सितंबर को एक कॉल आई बोला कि मैं तुम्हारा मित्र हीरा बोल रहा हूं। मुझे अचानक अस्पताल में खर्चा आ गया है, तुम्हारे अकाउंट में 1 लाख रुपये डलवा रहा हूं मुझे ट्रांसफर कर देना। इसके बाद उसने मुझे क्यू आर कोड भेजा जिसे स्कैन करके गूगल पे द्वारा 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। मैसेज कटने के बाद दोबारा कॉल की तो स्विच आफ बताता रहा। सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- मेरा क्या कसूर था...जो ऐसी सजा दी: कानपुर में कूड़े के ढेर में मिली बच्ची, लोग बाेले- कैसे कोई इतना निर्दयी हो सकता