देश-विदेश की हस्तियों से संबंध बताकर निवेश के नाम पर करोड़ों ठगने वाला कन्हैया लाल शर्मा गिरफ्तार

देश-विदेश की हस्तियों से संबंध बताकर निवेश के नाम पर करोड़ों ठगने वाला कन्हैया लाल शर्मा गिरफ्तार
जापान के रक्षा मंत्री के साथ लोगो को अपनी फोटो दिखाकर जापान में प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर भी करता था ठगी, महाठग कन्हैया शर्मा।

लखनऊ: फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में थी। हज़रतगंज पुलिस ने कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार किया है । दिल्ली, मुंबई की पुलिस के साथ बांदा, वाराणसी, लखनऊ के साथ साथ महोबा और कानपुर पुलिस ने भी कई बार दबिश दी थी पर हाथ नहीं लगा। बड़े कारोबारियों को सरकारी ठेका पट्टा दिलवाने के नाम लोगों से वसूली करता था।

demo image v - 2024-10-20T135137.569

आलीशान अपार्टमेंट मे बनाया ऑफिस था। कई लोगों को अपने ऑफिस मे नियुक्त कर रखा था। जानकारी के अनुसार आरोपी इतना शातिर था कि ऑफिस में अपने हुलिया का ही हमशक्ल को बैठाता था ताकि कोई अचानक पुलिस पकड़ न पाए। हज़रतगंज पुलिस के बुने जाल मे फंस गया और पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें-रायबरेलीः आग की चपेट में आई आधा दर्जन दुकाने, मची भगदड़