ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy ने चीन से रूस की सेना का समर्थन न करने का किया आग्रह

ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy ने चीन से रूस की सेना का समर्थन न करने का किया आग्रह

बीजिंग। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने चीन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को दिए जा रहे समर्थन पर शुक्रवार को चिंता जताई और अपने चीनी समकक्ष से आग्रह किया कि वह अपने देश की कंपनियों को रूसी सेना को उपकरणों की आपूर्ति करने से रोकें। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डैविड लैमी ने बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ शुक्रवार को बैठक की थी। डेविड लैमी ब्रिटेन में जुलाई में ‘लेबर पार्टी’ के सत्ता में आने के बाद चीन की यात्रा करने वाले पहले कैबिनेट मंत्री हैं।

उन्होंने चीन के उप प्रधानमंत्री डिंग श्वेशियांग से शुक्रवार को मुलाकात की तथा उसी दिन बाद में विदेश मंत्री वांग यी से भी बातचीत की। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बीजिंग के साथ संबंधों को सुधारने के प्रयासों के तहत चीन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। दरअसल, जासूसी के आरोपों, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस का समर्थन करने और हांगकांग में आम नागरिकों की स्वतंत्रता का दमन के मुद्दे पर दोनों देशों के संबंधों में खटास पैदा हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि चीन के साथ संबंध ‘‘व्यावहारिक और आवश्यक’’ हैं।

उन्होंने बताया कि लैमी ने हांगकांग ‍एवं चीन के सुदूर-पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकार संबंधी चिंताओं और रूस सहित जटिल मुद्दों को उठाया। विदेश मंत्रालय द्वारा बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार, ‘‘लैमी ने कहा कि ब्रिटेन और चीन का यूरोपीय शांति और युद्ध की समाप्ति में साझा हित है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद करने के लिए चीन द्वारा रूस को दिए जा रहे उपकरणों की आपूर्ति के कारण यूरोपीय देशों से चीन के संबंधों पर असर पड़ सकता है।’’

बयान में कहा गया कि लैमी ने वांग से ‘‘चीनी कंपनियों को रूसी सेना को आपूर्ति करने से रोकने और जांच के लिए सभी कदम उठाने’’ का आग्रह किया। इसमें बताया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्री रूस के मुद्दे तथा पश्चिम एशिया में हो रहे संघर्ष जैसे अन्य भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा जारी रखने पर सहमत हुए।

ये भी पढ़ें : Israel Hezbollah War : हिजबुल्लाह का इजरायल में ड्रोन अटैक, निशाने पर था बेंजामिन नेतन्याहू का घर

ताजा समाचार

अगर सरकारी कर्मचारियों पर किया हमला तो होगी सख्त कार्रवाई, पवन कल्याण ने नेताओं को दी चेतावनी
कानपुर में चर्चित उद्योगपति को फाेन पर मिली धमकी: कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है...रुपये देने होंगे, विरोध करने पर धमकी भी दी
'महिला सम्मान योजना' से घबराई BJP, जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल
Health Alert: खुद से कर सकते हैं स्किन कैंसर की जांच, जानें क्या हैं नियम, रिसर्च में हुआ खुलासा
लखीमपुर खीरी: चारा लेने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला, गांव में दहशत
Kanpur: जीएसटी की मार से संकट में घुमनी बाजार, व्यापारी बोले- संघर्ष को अब वित्त मंत्री तक ले जाएंगे