अमरोहा : पढ़ाई में लापरवाही पर पीटा तो छात्रों ने की शिक्षक की बेरहमी से पिटाई, जानिए फिर क्या हुआ?

अमरोहा : पढ़ाई में लापरवाही पर पीटा तो छात्रों ने की शिक्षक की बेरहमी से पिटाई, जानिए फिर क्या हुआ?

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव में स्थित इंटर कॉलेज से पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक की 12 से अधिक छात्रों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल शिक्षक अन्य शिक्षक साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायल शिक्षक को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उन्होंने कक्षा 11 के दो छात्रों की पढ़ाई में लापरवाही पर पिटाई कर दी थी। छात्रों को क्लास में पिटाई अपनी बेइज्जती लगी। छात्रों ने कॉलेज से बाहर निकलकर फोन कर अपने साथियों को वहां बुला लिया और शिक्षक को धुन डाला।

हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी देवेंद्र पुत्र लीलाधर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में स्थित इंटर कॉलेज में निजी शिक्षक हैं। शिक्षक के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह चकौरी मार्ग पर अहरौला अहमद यार खां गांव के नजदीक पहुंचे तो अचानक 12 से अधिक अज्ञात छात्रों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई की। जिससे शिक्षक घायल हो गए। घायल अवस्था में शिक्षक अपने अन्य शिक्षक साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे और अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। 

पुलिस ने तहरीर लेकर घायल शिक्षक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस संबंध में कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक को पीटने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेजा है। तहरीर के आधार पर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षक के बेटे को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर