बरेली : कोरियर में ड्रग्स बताकर युवती के खाते से लिया 10 लाख का कर्ज

 रामपुर बाग की युवती ने साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली : कोरियर में ड्रग्स बताकर युवती के खाते से लिया 10 लाख का कर्ज

 बरेली, अमृत विचार ।  साइबर ठगों ने रामपुर बाग की युवती के कोरियर में ड्रग्स बताकर ठगी कर ली। ठगों ने युवती को लिंक भेजा और जैसे ही युवती ने लिंक खोला तो उसके खाते से 10 लाख रुपये का कर्ज लेकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। युवती ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाग निवासी आयुषी जायसवाल ने साइबर थाने में शिकायत की कि उनका खाता नोएडा स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा 63 में है। उनके मोबाइल नंबर पर 13 अक्टूबर को एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपका कोरियर मुंबई से ईरान जा रहा है। उसमें ड्रग्स है। मैं आपकी बात साइबर अपराध शाखा मुंबई से बात कराता हूं। इसके बाद आरोपी ने उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी। उधर से किसी ने निर्देश दिया कि जो लिंक भेजा गया है, उस पर क्लिक करो। आयुषी ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया। वैसे ही उनके खाते से 10 लाख का कर्ज लेकर केनरा बैंक नवी मुंबई में ट्रांसफर करा लिया गया।