सेंसेक्स में 0.61 प्रतिशत की गिरावट, 81,006.61 अंक पर पहुंचा

सेंसेक्स में 0.61 प्रतिशत की गिरावट, 81,006.61 अंक पर पहुंचा

नई दिल्ली, अमृत विचारः शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 257 अंक की तेजी के साथ 81,758.07 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 81,781.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ दिख रहा है। कारोबार के अंतिम चरण में 80,905.64 अंक के निचले स्तर तक पहुंच गया है। अंत में बुधवार यानी की 17 अक्टूबक के मुकाबले 81,501.36 अंक के मुकाबले 0.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,006.61 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी भी 56 अंक बढ़कर 25,027.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,029.50 अंक के उच्चतम जबकि 24,728.90 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,971.30 अंक की तुलना में 0.89 प्रतिशत गिरकर 24,749.85 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर गिरावट पर रही उनमें नेस्ले इंडिया 3.35, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.34, अल्ट्रासिमको 2.70, बजाज फिन सर्व 2.28, टाइटन 1.99, टाटा स्टील 1.87, मारुति 1.86, भारती एयरटेल 1.77, एक्सिस बैंक 1.74, टाटा मोटर्स 1.70, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.59, एचडीएफ़सी बैंक 1.56, एनटीपीसी 1.20, एशियन पेंट 0.93, आईटीसी 0.89, आईसीआईसीआई बैंक 0.86, बजाज फाइनेंस 0.80, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.77, कोटक बैंक 0.62, अडानी पोर्ट्स 0.49 और सन फ़ार्मा 0.29 प्रतिशत शामिल रहे। वहीं इंफोसिस 2.58, टेक महिंद्रा 2.39, पावरग्रिड 1.30, एलटी 1.02, एसबीआई 0.63, टीसीएस 0.28, रिलायंस 0.20, एचसीएल टेक 0.18 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.10 प्रतिशत लाभ में रहे।

यह भी पढ़ेः 38 प्रतिशत तक बढ़ी घरों की बिक्री, इन सात शहरों में बढ़ी डिमांड