Unnao में पुलिस ने पकड़ा तीन लाख के नकली नोटों का जखीरा...बनाने के उपकरण भी बरामद, जानिए पूरा मामला

Unnao में पुलिस ने पकड़ा तीन लाख के नकली नोटों का जखीरा...बनाने के उपकरण भी बरामद, जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत औरास पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब तीन लाख के जाली नोट व नोट छापने के उपकरण के साथ दो लोगों को पकड़ा है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार औरास पुलिस व एसओजी को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में जाली नोटों को चलने का कारोबार चल रहा है। पड़ताल करने पर पता चला कि लखनऊ में नोट छापने का काम किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को करीब 3 लाख के 100 व 500 के जाली नोट बरामद किए।

इसके अलावा उनके पास से प्रिंटर, लैपटॉप, वाईफाई मॉडम और अन्य उपकरण भी मिले है। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम शोएब और फुरकान बताए हैं। वे लखनऊ के हाजी सलीम काम्प्लेक्स में जाली नोट छापने का काम करते थे। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में कुछ बताने से इंकार कर रही है। पुलिस अफसर मामले के खुलासे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हाईवे में खड़े डीसीएम में पीछे से जा घुसी कार, दरोगा और पत्नी ने गंवाई जान, परिजनों में मचा कोहराम