पीलीभीत: नमाज पढ़कर आ रही युवती पर झपटे बंदर, बचने के प्रयास में तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत
पूरनपुर, अमृत विचार। बंदरों के हमले से घबराई युवती तीन मंजिला छत से गिर गई। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।
कस्बे में बंदरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नगर के मोहल्ला रजागंज देहात की गजल बी ( 22) पुत्री सलीम बुधवार शाम अपने तीन मंजिला घर की छत पर नमाज अदा करने गई थी। नमाज पढ़ने के बाद वह नीचे जा रही थी। इस दौरान बंदरों का झुंड युवती पर झपट पड़ा।
बंदरों के हमले से बचने के लिए गजल बी भागी। इस दौरान वह चारदीवारी से टकराकर तीन मंजिल से नीचे जा गिरी। युवती के नीचे गिरने पर तेज आवाज हुई। इसे सुनकर परिजन बाहर निकले और युवती को पड़ा देखा तो होश उड़ गए। आनन-फानन में युवती को सीएचसी ले गए।
वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर युवती के नाते रिश्तेदार रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। बंदरों के लगातार हो रहे हमलो को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी। प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।