बहराइच हिंसा: SP ने सीओ के निलंबन को लिखा पत्र, ग्रामीणों ने लगाया था लाठी चार्ज का आरोप

बहराइच हिंसा: SP ने सीओ के निलंबन को लिखा पत्र, ग्रामीणों ने लगाया था लाठी चार्ज का आरोप

बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुए बवाल के मामले में थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं। अब सीओ को निलंबित करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। यह पत्र जिले की एसपी ने शासन को लिखा है। उनके स्थान पर दूसरे सीओ रामपुर जिले से आ गए हैं।

दरअसल, हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों में भिड़ंत हो गई थी। बहुसंख्यक समाज के विरोध पर लाठीचार्ज भी हुआ था। ग्रामीणों ने सीओ रूपेंद्र गौड़ पर लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सीओ के निलंबन को लेकर शासन को पत्र लिखा है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि रामपुर जिले से पुलिस उपाधीक्षक रवि पोखर ने ज्वाइन कर लिया है। शासन की ओर से जल्द ही सीओ को निलंबित कर दिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें:-  Ghaziabad News: नौकरानी की घिनौनी हरकत, पेशाब से आटा गूंथकर मालिक के लिए बनाती थी रोटी