पूर्व IAS Mohinder Singh से आठ घंटे पूछताछ : ED ने स्मारक घोटाले में मार्बल कारोबारियों को भेजा है नोटिस
लखनऊ, अमृत विचार : बसपा सरकार में हुए स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह से ईडी ने मंगलवार को आठ घंटे तक पूछताछ की है। ईडी के लखनऊ के जोनल कार्यालय में रिटायर्ड आईएएस सुबह 10 बजे पहुंचे। जहां अधिकारियों ने स्मारक घोटाले से संबंधित पूछताछ की। वहीं, इस मामले के दूसरे आरोपी मार्बल कारोबारी से बुधवार को पूछताछ की संभावना हैं।
ईडी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व वीसी रह चुके रिटायर्ड आईएएस के 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले में शामिल होने के साक्ष्य मिले थे। इसी आधार पर ईडी ने उनको तीन बार नोटिस भेजा था। पूर्व आईएएस ने बीमारी का बहाना बनाकर एक सप्ताह का समय मांगा था। शुक्रवार को उनको ईडी ने फिर नोटिस भेजा था। जिसमें बुधवार तक जोनल कार्यालय लखनऊ में पहुंचकर अपना पक्ष रखने का निर्देश था। पूर्व आईएएस अधिकारी मंगलवार की सुबह ईडी कार्यालय पहुंच गए। जहां जांच से जुड़े अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। देर शाम करीब सात बजे पूछताछ के बाद उनको छोड़ा गया।
हैंसिंडा प्रोजेक्ट फर्जीवाड़े में भी फंसे है पूर्व आईएएस
नोएडा प्राधिकरण में हैसिंडा प्रोजेक्टस को लेकर हुए फर्जीवाड़े में भी मोहिन्दर सिंह फंसे हुए हैं। इस मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित बंगले पर ईडी ने छापा भी मारा था। छापे में उनके घर से सात करोड़ रुपये के हीरे और कई सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ही ईडी ने उन्हें तीन नोटिस दी थी। विजिलेंस भी उन्हें नोटिस दे चुकी है।
मार्बल कारोबारी से आज हो सकती है पूछताछ
स्मारकों के लिए बड़े पैमाने पर पत्थरों की आपूर्ति की गई थी। यह काम बिना टेंडर के किया गया था। ईडी स्माकर घोटाले में कई मार्बल कारोबारियों की कुंडली खंगाल रही है। हाल ही में राजकमल मार्बल के संचालक से पूछताछ की थी। वहीं, लखनऊ मार्बल और उसके सहयोगी मार्बल इनग्रेवर्स के संचालकों से भी पूछताछ किया जाना था। इसके लिए ईडी ने इन संचालकों को नोटिस भेजा है। उम्मीद है कि बुधवार को मार्बल आपूर्ति करने वाली संस्थानों के संचालकों से पूछताछ की जाएगी।