लखनऊ न्यूज: बैंकें मिशन मोड में निस्तारित करें समस्याएं, निदेशक सूडा ने लाभार्थियों की लंबित शिकायतों पर दिए निर्देश
निदेशालय से वर्चुअल सभी जिलों के साथ की बैठक
लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की बैंक से जुड़ी समस्याएं मिशन मोड में निस्तारित की जाएं। बैंकों के सक्षम अधिकारी इसे गंभीरता से लेकर अभियान चलाएं। विभाग पूरा सहयोग करेगा। यह बातें मंगलवार को राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) भवन में बैंकर्स की बैठक में निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने कही।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के परियोजना अधिकारी व शहर मिशन प्रबंधक जुड़े। जिन्होंने बैंक अधिकारियों को स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण व स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक लिंकेज में आनी वाली समस्याओं से अवगत कराया। निदेशक ने प्रक्रिया में आनी वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर चर्चा की।
निर्देश दिए कि बैंक अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेकर मिशन मोड में निस्तारण कराएं। बैठक में सहायक निदेशक सूडा मोनिका वर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यवर्त बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड...हत्यारोपी के भाई समेत चार लोगों को मुंबई ले गई पुलिस