गोंडा: सपा प्रवक्ता अमीक जामेई समेत तीन के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला
धोखा देकर भूमि का बैनामा कराने और धन का गबन करने का आरोप
करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई खां धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज में जालसाजी व गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। करनैलगंज के मोहल्ला सकरौरा निवासी जुबेर अहमद ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात मुकीद खां से हुई थी।
उन्होंने खुद को सपा का राष्ट्रीय सचिव बताकर उसे बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का झांसा दिया। दूसरे दिन मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसे जमीन दिखाने बाराबंकी ले गये। जहां अमीक जमाई खाँ से मुलाकात करवाया। तीनो लोगों ने मिलकर उसे भूमि दिखाते हुए कूटरचित दस्तावेज दिखाया। देखने के बाद वह उनके बहकावे में आ गया और 40 लाख रुपए में चार प्लाट तय हुआ।
पीड़ित ने 3 लाख 30 हजार रुपए नकद देते हुए 1.70 लाख रुपए मोबाइल से ट्रांसफर करवा दिया। उसके बाद तीनो लोग उसके घर आकर 10 लाख रुपए नकद ले गए। जिसका वीडियो उसके पास मौजूद है। कुछ दिन बाद मुकीद खां व इफ़्तिखार अंसारी उसके घर पहुंचे और 11लाख रुपए नकद झोले में लेकर चले गये।
आरोप है कि वह जमीन बैनामा करने के लिए बार-बार निवेदन करता रहा, मगर जालसाज टालमटोल करते रहे। इसी बीच पता चला की भूमि उनके नाम नहीं है। षड्यंत्र के तहत उसे कूटरचित दस्तावेज दिखाकर रूपये ले लिए गये। जिस पर वह अपना रुपया मांगने लगा तो रुपये देने मना करते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं।
जिसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। पीडित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी विनीत जायसवाल से की थी। एसपी ने करनैलगंज पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना प्रचलित है। कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: कार्यालय में डंप मिली किताबें तो होगी कड़ी कार्रवाई, बैठक में बोलीं डीएम