Kannauj: बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस पलटी; 37 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती, दो कानपुर रेफर

Kannauj: बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस पलटी; 37 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती, दो कानपुर रेफर

कन्नौज, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसा सोमवार शाम करीब 6 बजे किलोमीटर संख्या 163.600 पर हुआ। बस बिहार से यात्रियों को लेकर भटिंडा (पंजाब) जा रही थी। बस में करीब एक सैकड़ा यात्री सवार थे। हादसे में 37 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तालग्राम सीएचसी पहुंचाया गया। 10 घायलों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। दो गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

बिहार से यात्रियों को बैठाकर डबल डेकर बस भटिंडा (पंजाब) के लिए रवाना हुई थी। रविवार की शाम जब बस आगरा-लखनभ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पहुंची, पंजाब के पटियाला थाना क्षेत्र के तिरुपति चाउन निवासी चालक कुल्दीप सिंह ने नियंत्रण खो दिया। इससे बस एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, सूचना पर यूपीडा के अधिकारी राजेंद्र कनौजिया कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस से सभी घायलों को तालग्राम सीएचसी और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। 

गंभीर रूप से घायल रोशन कुमार यादव और श्याम नंदन को मेडिकल कालेज से कानपुर रेफर कर दिया गया। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यातायात बहाल कर दिया गया है।

ये यात्री मेडिकल कालेज में भर्ती 

-सुनील पुत्र प्रेमलाल ऋषि (29) निवासी थाना बढ़ा कोठी जिला पूर्णिया बिहार। 
-राजन कुमार पुत्र विजय (18) निवासी थाना बढ़ा कोठी जिला पूर्णिया बिहार।
-मुकेश पुत्र सदानंद ऋषि (28) निवासी थाना बढ़ा कोठी जिला पूर्णिया बिहार।
-मुकेश कुमार जादव पुत्र प्रेमलाल जादव (30) निवासी चंपावती बालू टोला सरसी पूर्णिया बिहार।
- बरहन ऋषि पुत्र देवी ऋषि (44) निवासी पंचायत खड़ी पूर्णिया बिहार। 
-सूरज कुमार पुत्र नरेश ऋषि (16) निवासी पंचायत खड़ी पूर्णिया बिहार।
-रोशन कुमार पुत्र भागीरथी यादव (26) निवासी पूर्णिया बिहार। 
-बिकनदार कुमार पुत्र टुनटुन सदा निवासी ढलान सिरसा दलन जिला कटिहार बिहार।
- नीरज पुत्र नरेश ऋषि (22) निवासी दतखुलवा पूर्णिया बिहार। 
- श्याम नंदन पुत्र दुख सदन (30) सिरसा चंदन चौक जिला कटिहार बिहार।

ये घायल तालग्राम सीएचसी में भर्ती

-राजेश (26) पुत्र सिकंदर
-लखन (27) पुत्र राजू साधन
-भूपेंद्र (28) पुत्र महेश
-बबलू (21) पुत्र सुखन
-दिलीप यादव (47) पुत्र ब्रह्मदेव यादव
-मंगल यादव (48) पुत्र कमिश्वर यादव
-देवन (44) पुत्र जग्गू
-जयप्रकाश (29) पुत्र सरवन शर्मा
-रंजीत (22) पुत्र राजकिशोर
-विमल (36) पुत्र करंती रित्री
-लालू यादव (35) पुत्र कपिल देव
-नुनुलाल (55) पुत्र नेतिक
-संजीत यादव (36) पुत्र राजेंद्र यादव
-मंटू यादव (36) पुत्र रामगोविंद
-नीरज (22) पुत्र ज्ञानचंद्र
-गुलशन यादव (32) पुत्र सरवन यादव
-शुभम (19) पुत्र सरवन शर्मा
-वीरभान (36) पुत्र करंती रित्री
-सोम ऋषि (30) पुत्र ऋषि।

यह भी पढ़ें- रामपुर: पुलिस लाइन में उतरेगा राज्यपाल का उड़नखटोला; शहर में 4 घंटे रहेंगी आनंदी बेन पटेल, रजा लाइब्रेरी व कलेक्ट्रेट में करेंगी समीक्षा

 

ताजा समाचार

22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी