रामपुर: पुलिस लाइन में उतरेगा राज्यपाल का उड़नखटोला; शहर में 4 घंटे रहेंगी आनंदी बेन पटेल, रजा लाइब्रेरी व कलेक्ट्रेट में करेंगी समीक्षा

रामपुर: पुलिस लाइन में उतरेगा राज्यपाल का उड़नखटोला; शहर में 4 घंटे रहेंगी आनंदी बेन पटेल, रजा लाइब्रेरी व कलेक्ट्रेट में करेंगी समीक्षा

रामपुर, अमृत विचार। रजा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्र ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल एवं रजा लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्ष आनंदी बेन पटेल रामपुर आ रही हैं। वह सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न करीब 2 बजे तक रामपुर में रहेंगी। राज्यपाल का उड़नखटोला सोमवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। अपराह्न 2:15 बजे राज्यपाल पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। 

पिछले दिनों रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे होने पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम हुए थे। जिसमें राज्यपाल  नहीं आ सकी थीं उन्होंने 7 अक्टूबर को ऑन लाइन संबोधन किया था। मंगलवार को रजा लाइब्रेरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इससे पहले मंगलवार को सुबह 9:45 हेलीपैड पर उतरेंगी। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के सुबह 10 बजे रजा लाइब्रेरी पहुंचेगी। 

वहां पर वह विकास और  विस्तार के संबंध में समीक्षा बैठक करेगी। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशाओं के साथ परिचय करेंगी। उसके बाद वह अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेगी। अपराह्न  2:05 बजे पुलिस लाइन के लिए रवाना हो जाएंगी। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहे। 

मंगलवार सुबह पूरा शहर ही छावनी में तब्दील रहेगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में राज्यपाल प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के लिए डयूटी में नामित पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गई । इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: वनकर्मियों की लापरवाही: सिहुरा जंगल में अवैध कटान; चार पेड़ों पर चली आरी, माफिया उठा ले गए लकड़ी

 

ताजा समाचार

कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र