रुद्रपुर: शराब की दुकान को लेकर भूरारानी की महिलाओं में आक्रोश, प्रदर्शन
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी में शराब की दुकान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर एक बार फिर महिलाओं ने कलेक्टेट परिसर में प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी डॉ. अमृता शर्मा को सौंपा। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने जल्द शराब की दुकान बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से भूरारानी के लोग ओमेक्स-मेट्रोपॉलिस मार्ग स्थित रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। काफी संघर्षों के बाद स्वीकृति मिली और अभी कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है। सड़क मिली नहीं इससे पहले ही जिला प्रशासन ने उसी मार्ग पर शराब की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। इससे इलाके के लोग आक्रोशित हैं।
उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से इलाके में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा। कारण उस मार्ग पर दिन रात लोगों की आवाजाही होती है। इसके चलते महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आगाह किया कि यदि शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर गीता देवी, सरिता देवी, जयवती देवी, सुनीता देवी, सुप्रिया देवी, जमुना देवी, राधा रानी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: अशोभनीय टिप्पणी पर भड़का उत्तराखंड उलेमा काउंसिल