इटावा में घर की सफाई करते समय कच्ची दीवार भरभराकर गिरी: एक किशोरी की मौत, मां व बहन घायल
इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थानाक्षेत्र के गांव नगरिया यादवान में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सफाई करते सूय एक कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलवे को हटाकर उसमें दबी मां व बेटी को बाहर निकाला। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। किशोरी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया यादवान निवासी तार बाबू की पत्नी तारबाबू की पत्नी रचना सोमवार की सुबह अपनी दो बेटियों शिवा (17) सलोनी (12) घर की साफ सफाई करने लगी। जब वह तीनों सफाई कर रही थी तभी अचानक कच्ची दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई। जिससे काम कर रही तीनों मलबे में दब गई।
जानकारी होने पर आसपास के लोग दौडकर मौके पर पहुचे और मलवे में दबी मां व बेटियों को निकालने में जुट गए। शिवा के पैर मिट्टी से बाहर निकले थे उसे लोगों ने बाहर निकाल लिया। बाकी रचना और सलोनी पूरी मिट्टी में दबी हुई थी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला तो सलोनी की मौत हो चुकी थी। वहीं रचना की हालत गंभीर बनी हुई थी, घायल मां रचना व बेटी शिवा को पीजीआई सैफई इलाज के लिए भिजवाया।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बिपिन मिश्रा सीओ भरथना अतुल प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नगरिया यादवान में घर की सफाई करते समय अचानक कच्ची दीवार के गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग