कासगंज: खाद की कालाबाजारी पर कसी नकेल, छापा मारकर दुकानों का स्टॉक किया चेक
जिला कृषि अधिकारी की टीम ने चेक किए खाद विक्रेताओं के स्टॉक
कासगंज, अमृत विचार। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को खाद दुकानदारों के निरीक्षण को अधिकारी दौड़ाए गए। छापामार कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी की टीम ने सोरों विकास खंड क्षेत्र के कई एक सहकारी समिति सहित चार उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर मौजूद स्टॉक को चेक किया। साथ ही उन्हें निर्धारित रेट पर खाद की बिक्री करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में लाइसेंस निरस्त और कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
डीएम मेधा रूपम किसानों को खाद-बीज अन्य उर्वरक तय मूल्य में उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही हैं। निरंतर उप जिलाधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों से ऐसी दुकानों का निरीक्षण करा रही है। कृषि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कृषकों से कहा है कि यदि किसी के द्वारा खाद की कालाबाजारी की जाए। निर्धारित रेट से अधिक बेची जाए तो तत्काल संबंधित एसडीएम को अवगत कराएं। इसी को लेकर जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र की टीम ने उर्वरक के प्रतिष्ठान का निरीक्षण करने के लिए सोमवार की दोपहर सोरों विकास खंड क्षेत्र के मानपुर नगरिया क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने आईआईएफ, एफडीसी कृषक सेवा केंद्र, साहू खाद भंडार, बघेल खाद भंडार के अलावा सहकारी किसान सेवा समिति का निरीक्षण किया। उनके अभिलेखो को चेक कर स्टॉक से मिलान किया। हालांकि किसी भी दुकान पर स्टॉक में कोई गडबड़ी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि जिले में डीएपी खाद की कमी नहीं है। इफको विनिर्मित 857 मीट्रिक टन है, डीएपी 435 मैट्रिक टन, एनपीके की रैक लग रही है। जिसकी आपूर्ति जनपद की सभी किसान सेवा सहकारी समितियों में की जायेगी। उन्होंने सभी किसानों को अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण कराया।
ये भी पढ़ें - कासगंज: चंद दूरी की सवारी जेब और जान दोनों पर भारी