बरेली:बैंक में लोन का समझौता कराने के बहाने 7.50 लाख ठगे

लोन जमा न होने पर बैंक ने महिला का मकान किया सीज

बरेली:बैंक में लोन का समझौता कराने के बहाने 7.50 लाख ठगे

बरेली,अमृत विचार। बैंक में समझौते के तहत कर्ज जमा कराने के बहाने तीन लोगों ने महिला से 7 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। पैसे जमा न होने पर बैंक ने महिला का मकान सीज कर दिया। महिला के पैसे मांगने पर आरोपियों से पति और बेटे की हत्या और बेटियों को उठवा लेने की धमकी दी। महिला ने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुलजार नगर निवासी यास्मीन ने बताया कि उनके पति अनीस ने वर्ष 2021 में बैंक ऑफ बड़ौदा की हरूनगला शाखा से मकान बनवाने के लिए लोन लिया था। उनसे मोहल्ले के युसुफ उर्फ विक्की और शेरू मिले और कहा कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी नवेद अख्तर को जानते हैं। नवेद बैंक में समझौता करा देगा। नवेद ने भी 7.50 लाख रुपये में समझौता कराने का झांसा दिया। उन्होंने तीनों को रुपये दे दिए लेकिन बैंक कर्मियों ने उनका मकान सीज कर दिया। जब उन्होंने आरोपियों से पैसे मांगे तो टालमटोल की। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस के सामने आरोपियों ने 6.50 लाख रुपये लेना माना और जल्द वापस करने का वादा किया लेकिन वापस नहीं किए। आरोपियों ने धमकी दी कि वह उनके पति और बेटे की हत्या कर देंगे और बाद में बेटियों को अपहरण कर लेंगे।