Prayagraj :गर्भवती को लेकर जा रही एम्बुलेंस पलटी, महिला गंभीर
मेजा क्षेत्र के लक्षन का पुरा गांव के सामने हुए हादसे में चार लोग हुए जख्मी
मेजा/नैनी। अमृत विचार: प्रयागराज के यमुना नगर स्थित मेजा में गर्भवती महिला को लेकर जा रही एम्बुलेंस अचानक पलट गई। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रहे थे कि राजमार्ग पर स्थित लक्षन का पुरा गांव के सामने हादसा हो गया। हादसे में महिला के साथ चार अन्य लोग भी जख्मी हो गए।
मेजा थाना क्षेत्र के हरदिहा गाव निवासी अनीशा पत्नी गुनराज को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस बुलाया गया। अनीशा को एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर जाया जा रहा था। लक्षन का पुरा गाव के सामने अचानक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और सभी सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। बाद में गर्भवती महिला को दूसरे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सवार चार लोग भी जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया