Moradabad : पुलिस के पकड़ने से बचने को प्रेमी युगल ने कीटनाशक पीया

रामपुर से 30 से सितंबर को भाग कर मूंढापांडे के बाग में छिपे थे, पुलिस पहुंचने से पहले दोनों ने कमरा बंद करके कीटनाशक पीया

Moradabad : पुलिस के पकड़ने से बचने को प्रेमी युगल ने कीटनाशक पीया

मुरादाबाद, अमृत विचार: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बाग में बनी कोठरी में छिपे नाबालिग किशोरी और उसके शादीशुदा प्रेमी ने शनिवार की शाम पुलिस के पकड़े जाने से बचने के लिए कीटनाशक पी लिया। इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के निवासी प्रेमी युगल 30 सितंबर को अपने गांव से भाग गए थे। किशोरी के पिता ने युवक और उसके परिवार के तीन अन्य लोगों के खिलाफ अगवा करके ले जाने की रिपोर्ट भोट थाने दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी।

रामपुर जनपद के भोट थाना क्षेत्र के इंड्रा गांव निवासी नाबालिग किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही खेमपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि पहले से शादीशुदा खेमपाल 30 सितंबर को नाबालिग किशोरी को अपने साथ भगाकर ले गया था। इस संबंध में किशोरी के पिता ने भोट थाने में खेमपाल और उसके परिवार के तीन अन्य लोगों के खिलाफ अगवा करके ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भोट पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी।

इसी दौरान शनिवार की शाम किशोरी के परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में बाग में बनी कोठरी में दोनों छिपे हुए हैं। सूचना पाकर मूंढापांडे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देखकर दोनों कीटनाशक पी लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। प्रेमी युगल के जहरीला पदार्थ खा लेने की जानकारी होने पर पुलिस सकते में आ गई और दोनों को आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ताजा समाचार

तमस नदी में मूर्ति विसर्जन करने गया युवक डूबा, नही लगा सुराग : घाट पर जुटी भीड़, परिवार में मचा कोहराम
गाजा पट्टी में इजराइल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत
भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली परिवर्तनकारी पहल: पीएम मोदी ने गतिशक्ति पर कहा
मां काली की मूर्ति हुई खंडित, ग्रामीणों ने किया हंगामा : पुलिस ने पहुंचकर कराया शान्त
Kanpur: परेड रामलीला में ड्रोन शो; आसमान में दिखे भगवान श्री राम, देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध, रंग बिरंगी आतिशबाजी ने भी मोहा मन
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में मदद करेगी दिल्ली पुलिस की Special Teams