मां काली की मूर्ति हुई खंडित, ग्रामीणों ने किया हंगामा : पुलिस ने पहुंचकर कराया शान्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : दशहरे के दिन गंगापार के मऊआईमा कटभर परवेजपुर गांव में मां काली की मूर्ति खंडित किये जाने के विवाद पर हंगामा शुरु हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामे को शान्त करा दिया।

गंगापार के मऊआईमा कटभर परवेजपुर गांव में रविवार की सुबह मां काली की मूर्ति खंडित होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शान्त कराने का प्रयास शुरु कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मऊ आईमा के कटभर परवेजपुर गांव में बीते 10 साल पहले एक चबूतरा बनाया गया था। उस चबूतरे पर मां काली की एक मूर्ति सघापित की गई थी।

पूरा गांव उस स्थान पर पूजा करता आ रहा है। रविवार की सुबह मूर्ति खंडित मिली है। लोगों का कहना है कि किसी अराजकतत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया है। ग्रामीणों ने उस खंडित मूर्ति को कपड़े से ढक कर रख दिया है। मऊआइमा थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि मूर्ति खंडित को लेकर जांच की जा रही है। जानकारी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार