लखीमपुर खीरी: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से ठगे एक लाख रुपये

स्टेट मलेरिया यूनिट में नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

लखीमपुर खीरी: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से ठगे एक लाख रुपये

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव की ही युवती को स्टेट मलेरिया यूनिट में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे अलग-अलग दिनों में कुल एक लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न मिल पाने पर जब पीड़ित युवती ने रुपये मांगे तो अभद्रता की और रुपये वापस देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम लालजीपुरवा निवासी दिनेश कुमार नाग की पुत्री कोमल देवी ने बताया कि उसके गांव के ही बब्लू चौरसिया ने स्टेट मलेरिया यूनिट में नौकरी दिलाने की बात बताई। वह आरोपी के झांसे में आ गई। आरोपी ने उससे जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 तक अलग-अलग दिनों में 39 हजार रुपये ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कराए। पहली अप्रैल 23 तक 61 हजार रुपये नकद लिए। दो महीने के भीतर नियुक्ति पत्र दिलाने का वादा किया। निर्धारित समय के बाद भी जब उसे नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने बबलू से रुपये वापस लौटाने को कहा। इस पर आरोपी नियुक्ति पत्र आज कल आने की बात कहते हुए उसे टरकाता रहा। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने आरोपी पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपी भड़क गया और गाली गलौज करते हुए रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।