Jammu And Kashmir: पहली बार दशहरा उत्सव में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का समय आ गया है'

Jammu And Kashmir: पहली बार दशहरा उत्सव में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का समय आ गया है'

श्रीनगर। हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं। नतीजे घोषित होने के बाद राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने वाली है। जहां उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच आज दशहरा के मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पहली बार दशहरा उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब कश्मीर पंडितों की घर वापसी का समय आ गया है। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे भाई-बहन जो यहां से चले गए हैं, वे घर वापस आ जाएं। अब समय आ गया है, उन्हें अपने घर वापस लौट जाना चाहिए। हम सिर्फ कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचते, बल्कि हम जम्मू के लोगों के बारे में भी सोचते हैं, हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उन्हें भी यह महसूस होना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनकी दुश्मन नहीं है। हम भारतीय हैं और हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Dussehra 2024: लाल किला ग्राउंड पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति ने किया श्रीराम-लक्ष्मण का तिलक...हुआ रावण दहन