बरेली : दशहरा पर 11 घंटे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

बरेली : दशहरा पर 11 घंटे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

बरेली, अमृत विचार। दशहरा पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दोपहर 2 से रात 1 बजे तक रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका, बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए शहर में जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने-आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए पास किए जाएंगे। नैनीताल और पीलीभीत की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास, फरीदपुर, दातागंज होते हुए और बदायूं की ओर से लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहनों को दातागंज, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुए भेजा जाएगा। बदायूं की ओर से बरेली आने वाले सभी वाहनों को रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ होते निकाला लाएगा।

इज्जतनगर तिराहा से कुदेशिया पुल, हार्टमन की तरफ जाने वाले वाहन इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, सौ फुटा होकर गुजारे जाएंगे। दुल्हे मियां की मजार से हार्टमन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा होकर जाएंगे।