देहरादून: सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के पास अल्टो कार खाई में गिरी, 3 की मौत
On
देहरादून, अमृत विचार। विकासनगर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव के पास एक अल्टो कर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह हुआ।
मृतकों में मेघाटू निवासी 30 वर्षीय अनीता देवी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सोरांश व मुंधोल निवासी सूरतराम (62) शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में गंभीर घायल मनीश नौटियाल निवासी डगोली-बंगाण तहसील मोरी उत्तरकाशी, इतिका जोशी निवासी मुंधोल-त्यूणी व देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ घायल तीनों को उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कार सवार लोग मेघाटू में विवाह समारोह से वापस त्यूणी लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की भूमि सरकार में निहित की गई