लखीमपुर खीरी : छात्र से मारपीट में सृजन इंस्टीट्यूट के प्राचार्य और एचओडी पर रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी : छात्र से मारपीट में सृजन इंस्टीट्यूट के प्राचार्य और एचओडी पर रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में स्थित सृजन मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य और एचओडी पर छात्र ने मारपीट करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना खीरी पुलिस ने छात्र की तहरीर पर कॉलेज के प्राचार्य और एचओडी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला श्यामनगर निवासी बॉबी वर्मा ने बताया कि वह सृजन मेडिकल इंस्टीट्यूट में बी फार्मा का द्वितीय वर्ष का छात्र है। घटना 26 सितंबर 2024 की है। वह सुबह कॉलेज गया था, जहां शिक्षण कार्य चलने के कारण वह अपनी कक्षा में था। तभी कॉलेज के प्राचार्य त्रिभुवन सिंह और फार्मेसी के एचओडी निशांत सिंह कक्षा में आए और मेरा नाम पूछा। नाम बताने पर वह गालियां देने लगे और कहा कि सोशल मीडिया बहुत चलाते हो। स्टोरी लगाते हो, इसी के साथ वह लाठी डंडों से मारने लगे। बॉबी का आरोप है कि दोनों आरोपी उसे ओयल अस्पताल ले गए और कहा कि इस मारपीट के बारे में अगर किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे। तुम्हारा भविष्य खराब कर देंगे। उसे कॉलेज से भी निष्कासित कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर खीरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।