PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद लाओ पीडीआर से लौटे भारत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद शुक्रवार को लाओ पीडीआर से भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा को फलदायी बताया और कहा कि यह आसियान के साथ संबंधों को मजबूत रखने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। बता दें पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान 21वें ASEAN-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय बैठकें भी की है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद लाओ पीडीआर! आसियान के साथ संबंधों को मजबूत बनाए रखने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह एक उपयोगी यात्रा रही। हम साथ मिलकर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सतत विकास की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।” पीएम मोदी ने अपनी पूरी यात्रा का एक संक्षिप्त वीडियो भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है।