Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, 3.3 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार

Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, 3.3 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो विदेशी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.3 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दो नाइजीरियाई नागरिकों के पास से 563 ग्राम कोकीन जब्त किया है। दोनों नाइजीरियाई नागरिकों को एक टैक्सी चालक के साथ 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाइजीरियाई नागरिक जोशुआ अमराचुक्वा (30) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके चालक या सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान 24 वर्षीय विनीत के रूप में की गयी है।’’ पुलिस के अनुसार अमराचुक्वा के पास से 257 ग्राम कोकीन जब्त की गई। पूछताछ के दौरान अमराचुक्वा ने खुलासा किया कि एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक माइक ने उसे नशीला पदार्थ मुहैया कराया था और वह दिल्ली-एनसीआर में कोकीन बेचता था।

पुलिस ने बताया कि विनीत ने हर सौदे में अमराचुक्वा का साथ दिया और अपनी टैक्सी में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर उसकी सहायता करता था। अधिकारी ने कहा, "जोशुआ की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी कोने एन गोलो सेदौ उर्फ ​​माइक (27) को हरियाणा के सोहना से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 306 ग्राम कोकीन जब्त की गई।" उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें:-अमेठी: धर्म कांटा पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत