Ranji Trophy : झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम घोषित, ईशान किशन को सौंपी कमान...पहला मुकाबला असम के साथ
रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने 2024-25 के लिए रणजी टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन को सौंपी गई है। इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में भी ईशान की कप्तानी में टीम खेल चुकी है । उल्लेखनीय है कि रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सत्र में झारखंड एलिट ग्रुप डी में असम, रेलवे, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के साथ है। प्रतियोगिता की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है और झारखंड का पहला मुकाबला असम के साथ है।
ये भी पढ़ें : ईरानी ट्रॉफी के बाद इकाना पर अब रणजी के मुकाबले, आर्यन जुयाल को मिली उत्तर प्रदेश की कमान
झारखंड टीम इस प्रकार है - ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाज़िम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानन्द तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार।
सपोर्ट स्टाफ-एसएस राव हेड कोच,रतन कुमार कोच, दीपक कुमार कोच,जॉन लिसानियास डेनियल फिजियो, मानव मुकुंद एस एंड सी कोच, आनंद के मैस्सर,उत्तम कुमार मोहंती साइड आर्मर,कुणाल कुमार सिंह वीडियो एनालिस्ट,राज कुमार शर्मा मैनेजर एडमिनौर संतोष कुमार सिंह मैनेजर लॉजिस्टिक।
ये भी पढ़ें : Arctic Open : लक्ष्य सेन आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में, पीवी सिंधु हारीं...हमवतन मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में पहुंची