विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास के मामले में टेंट कारोबारी गिरफ्तार

विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास के मामले में टेंट कारोबारी गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ : हजरतगंज कोतवाली अन्तर्गत विधानभवन के गेट संख्या नौ के समाने आत्मदाह का प्रयास के मामले में मंगलवार को आलमबाग पुलिस ने टेंट कारोबारी पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने टेंट कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, सिविल अस्पताल में भर्ती मुन्ना विश्वकर्मा की हालत नाजुक बनी है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

मुन्ना

गौरतलब है कि 09 अक्टूबर की शाम करीब 04 बजे सआदतगंज कोतवाली के झब्बारन टोला निवासी विमल किशोर उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा (40) ने विधानभवन के गेट नंबर -09 के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने मुन्ना की जान बचा ली थी, लेकिन आत्मघाती कदम उठाने में मुन्ना 50 फीसदी झुलस गया था। परिजनों ने बताया कि मुन्ना आलमबाग के बंगाली टेंट हाउस में काम करता था। टेंट हाउस कारोबारी रंजीत चक्रवर्ती उसे सजावट और बिजली का ठेका देता था। मुन्ना ने रंजीत के टेंट हाउस में वर्ष 2017 से 2019 तक काम किया था। उनका आरोप है कि टेंट कारोबारी ने मुन्ना का करीब सात रुपये हड़प लिया था, रुपये मांगने पर टेंट कारोबारी आनकानी कर रहा था।

मुन्ना विश्वकर्मा

इसके बाद मुन्ना ने आलमबाग कोतवाली और मवैया चौकी पर भी लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पुलिस की कार्यशैली से आहत होकर मुन्ना ने आत्मघाती कदम उठा लिया।  हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि मुन्ना पहले से खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर विधानभवन के सामने पहुंचा था। इससे तैनात सुरक्षाकर्मियों को जरा भी आभास नहीं हो सका कि विधानभवन के सामने मुन्ना आत्मदाह की कोशिश करेगा। फिलहाल, आलमबाग पुलिस ने मुन्ना के भांजे मनोज कुमार विश्वकर्मा की लिखित शिकायत पर मैवया आलमबाग निवासी टेंट कारोबारी रंजीत चक्रवर्ती के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 

ताजा समाचार

संभल: पुलिस ने किया खुलासा: थप्पड़ मारने से आहत मूक बधिर ने गला रेतकर की थी दोस्त की हत्या, यह सच भी आया सामने...
बम निरोधक दस्ते ने खंगाला बेलसरडीहा गांव, विस्फोट मामले में 6 पर एफआईआर 
बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा
Kanpur: सदस्यता अभियान के टॉप जनप्रतिनिधियों में सांगा पहले नंबर पर, सांसद रमेश अवस्थी व राहुल बच्चा किस स्थान पर हैं? यहां पढ़ें...
बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप
Kanpur: डिजिटल अरेस्ट करने वाले 4 अंतरजनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार, आरोपी ऐसे करते थे ठगी...