Dusshera और Diwali को लेकर रेलवे ने निकाली नई ट्रेन: यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इस दिन से चलेगी
कानपुर-मदुरई विशेष सुपरफास्ट ट्रेन कल से
On
कानपुर, अमृत विचार। दशहरा एवं दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कानपुर से मदुरई के लिए 9 अक्टूबर बुधवार से विशेष ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 01927 कानपुर से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे मदुरई पहुंचेगी।
ये ट्रेन 9 अक्टूबर से 1 जनवरी 2025 तक संचालित की गई है। वापसी में ये ट्रेन संख्या 01928 प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.55 बजे मदुरई से चलेगी और रविवार को रात 10.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन 11 अक्टूबर से चलेगी और 3 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी 1, थर्ड एसी 3, साधारण कोच 8 और पार्सलयान 2 कोच होंगे।