हल्द्वानी: रामलीला के दौरान भाई ने भाई को गोली मार उतारा मौत के घाट

हल्द्वानी: रामलीला के दौरान भाई ने भाई को गोली मार उतारा मौत के घाट

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित कमलुवागांजा में चल रही रामलीला के दौरान भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। चलती रामलीला के दौरान हुई हत्या से अफरा-तफरी मच गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है।

सोमवार रात को कमलुवागांजा में रामलीला चल रही थी। रामलीला देखने पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ निवासी उमेश नैनवाल (45 वर्ष) भी आया था। उमेश का चचेरा भाई दिनेश नैनवाल भी रामलीला देखने पहुंचा था। इसी दौरान दोनों में जमीनी विवाद को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दिनेश नैनवाल ने चचेरे भाई उमेश नैनवाल को गोली मार दी। गोली लगने ही उमेश गिर गया।

गोली चलने से रामलीला मंचन के दौरान अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने वाला दिनेश मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को कालाढूंगी रोड ​स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घो​षित कर दिया।

हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी प्रह्लाद नारायणा मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि घटना स्थल को सील कर दिया है। आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जिले से बाहर जाने वाले रास्तों में नाकाबंदी कर दी गई है। प्रथमदृष्टया जांच में संप​त्ति विवाद सामने आ रहा है।

यह भी पढे़ं - हल्द्वानी: पॉक्सो कोर्ट ने खारिज की मुकेश बोरा की जमानत याचिका

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत