काशीपुर: खाने के लिये खोली 'नमकीन'.... तो निकला 'दांत'

काशीपुर: खाने के लिये खोली 'नमकीन'.... तो निकला 'दांत'

काशीपुर, अमृत विचार। नमकीन के पैकेट में दांत निकलने के मामले में प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने बरेली की एक कंपनी पर नमकीन में जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानपुर रोड निवासी कांग्रेसी नेता गौतम ने पुलिस को दी शिकायती पत्र में कहा कि नौ सितंबर को उनकी पत्नी प्रमिला ने बूरा बताशा गली स्थित एक दुकान से 150 रुपये में नमकीन खरीदी। घर जाकर मेहमानों के सामने नमकीन का पैकेट खोला, तो पैकेट में एक बड़ा दांत निकला। जब इसकी शिकायत करने वह दुकानदार के पास गया, तो उसने बताया कि नमकीन बरेली की एक कंपनी के सप्लायर से मंगवाई है।

इसके लिये कंपनी जिम्मेदार है। आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से जानवरों की चर्बी व दांत मिलाकर नमकीन बेची जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं - रुद्रपुर: 2019 में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को बीस साल कठोर कारावास

ताजा समाचार

लखनऊ : किश्त छूटने पर रिकवरी एजेंटों ने किशोर को किया अगवा, पिता संग पीटा
दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार : ठगी कर परिवार समेत एक साल पहले भाग गया था दुबई
रामपुर: शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में आजम और अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए पेश, दोनों की रिमांड मंजूर
बरेली: सरकार संसद में पेश करे पैगंबर-ए-इस्लाम बिल-शहाबुद्दीन
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रेलकर्मी ने ऐंठे 7.50 लाख : जालसाज ने विभागीय अधिकारियों से ऊंची पैठ बताकर फंसाया
लखीमपुर खीरी: दो युवकों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग, किया जमकर हंगामा