बरेली: सकलैन मियां के उर्स को नई परंपरा बताकर रोक लगाने की मांग

बरेली: सकलैन मियां के उर्स को नई परंपरा बताकर रोक लगाने की मांग

बरेली, अमृत विचार। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने सोमवार को सकलैन मियां के उर्स को नई परंपरा बताते हुए विरोध किया। इस दौरान शिवसेना के मंडल प्रभारी दीपक पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार को दिया।

दीपक पाठक ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर प्रथम उर्स-ए-सकलैनी मुबारक के पोस्टर लगे हैं। जिसमें 8 व 9 अक्टूबर उर्स की तिथि दर्शाई गई है। इस तरह की नई परंपरा शहर का माहौल खराब करने के लिए डाली जा रही है। लिहाजा शिवसेना इसका कड़ा विरोध करती है। हम मांग करते है की प्रथम सकलैनी उर्स के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर कार्यक्रम होने से रोका जाये। उर्स के आयोजको के खिलाफ शहर का माहौल खराब करने के लिए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई हो। शहर के विभिन्न स्थानों पर उर्स से संबंधित पोस्टर व बैनर तत्काल प्रभार से उतरवाये जाएं। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि हमारी मांगों को अनदेखा करते हैं, तो शिवसैनिक एक बड़ा आन्दोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालो में दीपक पाठक , संजीव साहू , अंकुर अग्निहोत्री, शिवम उपाध्याय, संजय चंद्र , राकेश यादव, अंकुर रस्तोगी, अनिल मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास
प्रयागराज : लिव-इन पार्टनर के प्रति क्रूरता और दहेज हत्या के आरोपों को खारिज करने से किया इनकार