अयोध्या: 30 साल से बिजली नहीं, जारी कर दी डेढ़ लाख की आरसी 

सोहावल ब्लाक में पावर कार्पोरेशन का गजब कारनामा, गरीब किसान धमसादीन के उड़े होश 

अयोध्या: 30 साल से बिजली नहीं, जारी कर दी डेढ़ लाख की आरसी 

अमृत विचार, अयोध्या : ग्राम पिरखौली निवासी धमसा दीन के घर में 30 साल से एक बल्ब तक नहीं जला और पावर कार्पोरेशन ने 1,47,357 रुपए की आरसी थमा दी। इसे लेकर अब गरीब किसान का पूरा परिवार सकते में आ गया है। राहत पाने के लिए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की है।  

दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि किसान का कनेक्शन 1991 में कुटीर ज्योति योजना अंतर्गत निशुल्क किया गया था। 3 वर्ष लाइन चली और घर रोशन हुआ। यह कनेक्शन शिकायतकर्ता के पिता के नाम था जो अब नहीं रहे। इसके बाद 1994 में एक विद्युत पोल टूट गया तो घर की लाइन बाधित हो गई। अनेक शिकायती पत्र देने के बावजूद न तो विद्युत विभाग ने विद्युत पोल लगाए न ही कोई लाइन खींची और न ही किसान की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई। इसके बाद गरीब किसान चुप मार कर बैठ गया। अब 30 साल बाद विभाग की तरफ से 147353 रुपए की आरसी बनाकर भुगतान के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया है। जिसे लेकर किसान का पूरा परिवार परेशान है। न्याय और मुक्ति के लिए जिला अधिकारी से लेकर अधिकारियों के कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहा है। एसडीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पीडी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। किसान को राहत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। हालांकि उन्होंने भी आश्चर्य जताया कि ऐसा कैसे हो गया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या : विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, भरी आन्दोलन की हुंकार

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल