BSNL लेकर आया है नया फीचर, अब नहीं आएंगे स्पैम कॉल, ऐसे करें इस्तेमाल
लखनऊ, अमृत विचारः रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को वापस लाने का पूरा प्रयास कर रहा है। इसके लिए बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए दिन पर दिन नए-नए फीचर लॉन्ज कर रहा है। रास्ते और किफायती प्लान्स के लिए लोगों की निगाहें अब बीएसएनएल पर टिकी हुई हैं। BSNL अपने पुराने दाम पर ही ग्राहकों को सस्ते और आकर्षित रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है।
2024 में मिले जाएगा 4जी
BSNL लगातार अपने 4G नेटवर्क पर टेस्ट और ट्रायल कर रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि साल के अंत तक देश के कई हिस्सों में BSNL 4G कनेक्टिविटी देखने को मिल जाए। इसके साथ ही BSNL ने स्पैम कॉल्स से यूजर्स को बचाने के लिए नई सर्विस शुरू की है। जिससे आप रोजाना आने वाले स्पैम कॉल से आसानी से बच सकते हैं और स्पैम मैसेज की तुरंत शिकायत भी कर सकते हैं।
ये ऐप है काम का
BSNL यूजर्स कंपनी के सेल्फकेयर ऐप की मदद से स्कैम कॉल की आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ और सिर्फ BSNL के पास और अभी किसी और कंपनी के पास इस समय ऐसी सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल
-फोन में करें BSNL सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड
-BSNL सेल्फकेयर ऐप को करें ओपन
-स्क्रीन के ऊपरी बाएं कॉर्नर में तीन लाइन वाले आईकन पर करें क्लिक
-Complaint and Preference ऑप्शन को सेलेक्ट करें
-इसके बाद दाईं ओर तीन लाइन वाले मेनू पर टैप कर रिपोर्ट करें
-New Complaint पर क्लिक करें
-इसके बाद आपको SMS या वॉइस कॉल में से किसी एक ऑप्शन चुने। साथ ही फिर पूरी शिकायत दें
-अंत में डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन क्लिक कर दें
यह भी पढ़ेः PCS Preliminary Exam-2024 को लेकर असमंजस, आयोग को नहीं मिल रहे सुरक्षित सेंटर, जाने पूरी डीटेल्स