बरेली: मौलाना मंच से भाषण दे रहे थे तभी हो गया बवाल, माथे पर तिलक देखकर भड़का युवक

आईएमसी के 24वें स्थापना दिवस के दौरान हुआ हंगामा

बरेली: मौलाना मंच से भाषण दे रहे थे तभी हो गया बवाल, माथे पर तिलक देखकर भड़का युवक

 

बरेली, अमृत विचार। मौलाना तौकीर रजा खां की पार्टी आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) का 24वां स्थापना दिवस सोमवार को शाहमतगंज स्थित एक मैरिज हॉल में मनाया जा रहा था। जिसमें उस वक्त बवाल खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम की कवरेज को आए एक समाचार पत्र के पत्रकार को कार्यक्रम में मौजूद युवक ने पीट दिया। आरोप है कि पत्रकार के माथे पर तिलक देखकर युवक भड़क गया और लात घूंसो से पत्रकार की पिटाई कर दी।

पूरी घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। आईएमसी के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर एक शादी हॉल में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस बीच वहां कार्यक्रम की कवरेज को आए एक अखबार के पत्रकार को लात घूंसो से युवक ने पीटना शुरू कर दिया। ये मामला देख वहां खलबली मच गई। मौजूद दूसरे मीडियाकर्मियों ने घटना का विरोध किया तो मंच से मौलाना कहने लगे कि किसी के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए। जिसने भी ये हरकत की है उसको पुलिस के हवाले किया जाएगा।

युवक को पुलिस ने छोड़ा
इधर भीड़ ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन बाद में ये कहकर उसको छोड़ दिया गया कि वो मानसिक रूप से कमजोर है। आईएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने बताया कि जिस युवक ने ये हरकत की उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसको छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक का आईएमसी से कोई लेना देना नहीं।

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी