लखीमपुर खीरी:नकब लगाकर नकदी-जेवर समेत तीन लाख के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ 

तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी:नकब लगाकर नकदी-जेवर समेत तीन लाख के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ 

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र के गांव पटना में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। नकब लगाकर घर में घुसे चोर 20 हजार रुपये की नकदी समेत करीब तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 


गांव पटना निवासी प्रमोद दीक्षित ने बताया कि रोज की तरह वह घर में ही परिवार समेत सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने मकान की दीवार में नकब लगा दी और घर के अंदर घुस आए। चोरों ने कमरे के अंदर रखी सेफ और बक्सों को तोड़ दिया। उसमें रखे 20 हजार रुपये नकद और करीब ढाई लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई। चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

ताजा समाचार

गोंडा में विवादित स्थान पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तनाव, पुलिस बल तैनात
Kanpur: आईएमए अध्यक्ष बनीं डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव बने डॉ. विकास मिश्रा, फूल-माला पहनाकर लोगों ने दी दोनों को बधाई
बदायूं में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, धार्मिक किताब के जलाए पन्ने, अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने की बल्लेबाजी, कहा- खुद का सही आकलन मैदान में होता है
Kanpur: सात अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार; आरोपी BBA व बी. फार्मा के छात्र, करते थे हवाई यात्रा, कारनामे सुन पुलिस भी हैरान
रायबरेली में सेना वाहन से टकराई कार : लिपिक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर