नानकमत्ता: किशोरी से दुराचार...पीड़िता की मां ने कराई शिकायत दर्ज

नानकमत्ता: किशोरी से दुराचार...पीड़िता की मां ने कराई शिकायत दर्ज

नानकमत्ता, अमृत विचार। किशोरी से दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मामला ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र का है। आरोप है कि युवक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। 

आरोपी शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोपी ने उनकी पुत्री को परिवार या किसी और को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे भयभीत होकर बेटी गुमसुम रहने लगी। पूछने पर उसने पूरी घटना बता दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी करन सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - देहरादून: 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना होगी जारी

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय