कानपुर में पुलिस की हत्यारोपी से मुठभेड़: पैर में लगी गोली...गिरफ्तार, नाबालिग की अपहरण कर की थी हत्या, 25 हजार का था इनाम
जाजमऊ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में हुई कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में दो वर्ष पूर्व नाबालिग का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया दीपक कुमार निवासी मोहद्दीपुर निजामपुर सौरिख कन्नौज की शनिवार तड़के वाजिदपुर ट्रीटमेंट प्लांट के पास पुलिस से आमना सामना हो गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस से बचाव में फायर झोंक दिया। तभी जवाब में पुलिस टीम ने आरोपी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का इलाज कांशीराम अस्पताल में किया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण के 7 महीने बाद उसका शव कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा मंदिर के पास खंती में मिला था। इसके बाद आरोपी पर हत्या, साक्ष्य मिटाने समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गईं थी। डीसीपी पूर्वी ने खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण और हत्या के फरार चल रहे आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। जाजमऊ प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि आरोपी ट्रीटमेंट प्लांट के पास से जा रहा है। इस पर वह पूरी टीम के साथ सक्रिय हुए।
पूरी टीम जैसे ही पहुंची और रोकने की कोशिश की तो आरोपी दीपक कुमार ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए फायर झोंक दिया। जवाब में उतरी टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 1 कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 मोटरसाइकिल व नगद 240 रुपये बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।