बरेली: जुमा की नमाज बाद फूटा गुस्सा, पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी से आक्रोश
बरेली, अमृत विचार। पैगंबर ए इस्लाम पर गलत बयानबाजी से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रेम नगर थाने जाकर आक्रोश जाहिर किया। पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई।
समाज सेवी लकी शाह ने बताया कि नरसिंहा नंद ने एक बार फिर पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ उनकी शान में गुस्ताखी की है। जिससे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची। लिहाजा आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रेम नगर थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि मस्जिद के इमाम तौसीफ रजा की कयादत में सैकड़ो लोग शांति से प्रेम नगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता और प्यार को किसी हाल में टूटने नहीं देंगे।सरकार से मांग है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिससे किसी भी धर्म को ठेस न पहुंचे। इस दौरान बेले वाली मस्जिद कमेटी के सदस्यों समेत आई एमसी नेता नदीम कुरैशी, वाजिद खान, जलीस अहमद, दिलशाद खान, शरीफ उल्लाह हम्माद नबी, आदि शामिल रहे।