रुद्रपुर: फुटेला हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर पर भेजी अश्लील फोटो
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के नामी हड्डी रोग विशेषज्ञ फुटेला हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील फोटो भेजने का मामला सामने आया है। आरोप था कि जब महिला डॉक्टर ने फोन रिसीव किया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्रता भी की गई। पुलिस ने हॉस्पिटल के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस स्थित फुटेला हॉस्पिटल के मैनेजर रोहित कपूर ने बताया कि एक अक्टूबर को हॉस्पिटल के आईवीएफ हेल्पलाइन नंबर पर एक अज्ञात कॉलर लगातार अश्लील फोटो भेज रहा है। इसी दिन जब ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर ने फोन रिसीव किया और अपना नाम नहीं बताया तो अज्ञात आरोपी ने महिला चिकित्सक से अश्लील वार्ता की और बाद में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सुबह होने पर जब हॉस्पिटल प्रबंधन को मामले की जानकारी हुई तो हॉस्पिटल के मैनेजर रोहित कपूर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही सीडीआर के आधार पर कॉलर को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पंतनगर: ध्वनि और गति संवेदन के साथ अब फसलों की रक्षा करेगा ’बिजूका’