छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर...हथियारों का जखीरा भी बरामद
By Vishal Singh
On
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार को अपराह्न एक बजे से हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एके- 47, एसएलआर सहित कई अन्य आधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान के लिए नारायणपुर और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। उन्होंने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र के थुलथूली के जंगलों में मुठभेड़ हो रही थी। इससे पहले एसपी कुमार ने कहा था कि घटना स्थल में रुक रुक कर फायरिंग जारी थी। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।