शाहजहांपुर: ट्रैक्टर मैकेनिक की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने किया बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुवायां में गुरुवार को ट्रैक्टर एजेंसी पर ट्रैक्टर मैकेनिक धनपाल की डंडा मारकर हत्या किए जाने के आरोपी रामप्रताप शर्मा को पुलिस ने रात करीब नौ बजे नाहिल-निगोही लिंक रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी भी उसी ट्रैक्टर एजेंसी पर बतौर मैकेनिक काम करता था। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
थाना पुवायां के गांव नगला ज. हरना निवासी धनपाल और पुवायां के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी रामप्रताप शर्मा बंडा रोड पर भवानी ट्रेक्टर एजेंसी पर मैकेनिक थे। जब कोई ग्राहक नया ट्रेक्टर खरीदता था, यह लोग ट्रैक्टर तैयार करते थे। ग्राहक इनाम के तौर पर ट्रैक्टर तैयार करने वाले मैकेनिक को स्वेच्छा अनुसार कुछ रुपये दे देते हैं, पहला नवरात्र होने के कारण दो ट्रैक्टर बिक्री के लिए तैयार किए गए थे, उनके खरीदार द्वारा दिए जाने वाले इनाम के दो सौ रुपये को लेकर रामप्रताप व धनपाल के बीच गुरुवार शाम को विवाद हो गया। जिसे मालिक ने समझा बुझाकर समाप्त करा दिया। धनपाल एजेंसी से गोदाम पर चला गया। अभियुक्त रामप्रताप ने बताया कि विवाद के दौरान धनपाल ने उसे जो बातें कहीं, उससे वह अत्यधिक आहत हो गया। इसी कारण से अभियुक्त रामप्रताप अपनी बाइक से डंडा लेकर गोदाम पर पहुंच गया और डंडे से धनपाल के नाक पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसके नाक व मुंह से अत्यधिक खून बहने लगा अभियुक्त मौके से भाग गया। घटनास्थल पर मौजूद दूसरे मैकेनिक रविंद्र व रामू पाल ने मालिक को फोन किया। धनपाल को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ट्रक से भिडंत में बाइक चालक की मौत, दोस्त घायल